मेरठ। थाना परतापुर क्षेत्र की ब्रजविहार कॉलोनी निवासी धीरज (30) ने रात में परतापुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, एक साल पहले शादी के बाद धीरज परतापुर की एक फैक्ट्री में नौकरी करता था, लेकिन छँटनी के बाद से मजदूरी कर घर का खर्च चला रहा था। आर्थिक तंगी और घरेलू कलह के चलते वह कई महीनों से परेशान था।
विशु तायल केस में मोहन प्रजापति की दोहरी भूमिका उजागर, पहले खिलाफ बयान, फिर समझौते का दबाव !
मंगलवार रात करीब 11 बजे धीरज परतापुर स्टेशन के पास पहुंचा और दिल्ली से मेरठ आने वाली जलंधर सुपरफास्ट ट्रेन के आगे कूद गया। खेतों से स्टेशन की ओर जा रहे स्थानीय युवकों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। गिने-चुने पल में मौके पर मौजूद आरपीएफ और लोकल थाने की पुलिस पहुंची। युवक की जेब से मिला आधार कार्ड धीरज की पहचान करने में सहायक हुआ। परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एएसपी अंतरिक्ष जैन ने कहा कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की बात साफ दिख रही है।
मुज़फ्फरनगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों की जंग जारी, भूख हड़ताल पर अड़े ठाकुर पूरन सिंह
परिजनों ने बताया कि धीरज अपने परिवार में अकेला कमाऊ सदस्य था। फैक्ट्री की नौकरी छूटने के बाद उसे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। घर में तनाव और रोजमर्रा के खर्च चलाने में असमर्थता ने उसे गहरे अवसाद में डाल दिया। उन्होंने आशंका जताई है कि घरेलू कलह और आर्थिक समस्याओं ने उसे इस कदम के लिए उकसाया।