मुजफ्फरनगर। जीएसटी विभाग ने एक साथ दो टीमों को लगाकर दो प्रतिष्ठानों पर जांच कराई, जिसमें जानसठ रोड पर संचालित अक्षय रिसाइकिलिंग एडं वेस्ट मेनेजमेंट फर्म पर जांच के बाद बड़ी चोरी मिली, जिसके बाद एक करोड़ एक लाख 28 हजार रुपये टीम ने मौके पर ही जमा कराए। वहीं दूसरी तरफ भंडूर में चल रही सिंघल एंडरप्राइजेज नाम से कूलर फैक्ट्री पर भी गड़बड़ी मिली, जिसके बाद मोटे जुर्माने से बचने से लिए फर्म संचालक ने 6.28 लाख का जुर्माना लगाते हुए धनराशि विभाग को जमा की।
मुज़फ्फरनगर में डीएम-डीआईजी ने किया जिला जेल का निरीक्षण, नहीं मिला कुछ आपत्तिजनक !
स्टेट जीएसटी विभाग की एसआईबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर मनोज शुक्ला के नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई। जांच टीम ने अक्षय रिसाइकिलिंग एडं वेस्ट मेनेजमेंट फर्म पर टीम के साथ जांच शुरू की। मौके पर टीम को फर्म में ई-वेस्ट स्क्रैप पुराने रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, एभर कंडीशनर, पंखे, टीवी आदि की खरीद बिक्री एवं उक्त ई-वेस्ट स्क्रैप से डिस्मेल्ट कर विभिन्न वस्तु निकालकर बिक्री के लेनदेन में गड़बड़ी मिली। इस आधार पर फर्म पर व्यापारी द्वारा कर एवं अर्थदंड मद में एक करोड एक लाख 28 हजार रुपये जमा कराए गए।
मुज़फ्फरनगर में बिजली विभाग के जेई का कारनामा, पैसे लेकर दे दिए अवैध कनेक्शन, जांच शुरू
स्टेटी जीएसटी ने दूसरी जांच भंडूर में चल रही कूलर फैक्ट्री पर हुई। सिंघल एण्टरप्राईजेज फर्म में जीपी चादर से कूलर का निर्माण तथा प्लास्टिक के कूलर को असेम्बलिंग कर बिक्री करने के लिए क्रय-विक्रय बिलों की जांच हुई। लेखा पुस्तकों में मिली विसंगतियों के आधार पर व्यापारी से छह लाख 28 हजार रुपये जमा कराए गए। जांच में डिप्टी कमिश्नर मनोज कुमार शुक्ल, सहायक आयुक्त योगेन्द्र प्रसाद सिंह, अनिल कुमार, विपिन कुमार, वीरेन्द्र कुमार मिश्र, राजेन्द्र शर्मा, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।