Tuesday, April 22, 2025

राष्ट्रीय खेल : नोडल अधिकारी ने हरिद्वार पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा 

हरिद्वार। 38वें राष्ट्रीय खेल के नोडल अधिकारी एवं उत्तराखंड शासन में सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा ने हरिद्वार पहुंचकर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि 38वें नेशनल गेम्स को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई भी कसर न छोड़ी जाए। जो भी छोटी-छोटी तैयारियां शेष हैं, उन्हें भी शीघ्रता से पूरा कर लिया जाए।

उन्होंने अवस्थापना विकास कार्यों, वंदना कटारिया स्टेडियम एवं खेल परिसर निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि स्टेडियम में पार्किंग में खड़ंजा या स्टील प्लेट्स बिछाई जाएं ताकि किसी भी मौसम में पार्किंग की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने पुलिस लाइन में ओडोटोरियम का निरीक्षण किया। ओडोटोरियम में आ रही पेंट की स्मेल पर उन्होंने कहा यदि पेंट की स्मेल आती है तो पेमेंट रोक दिया जाएगा। शौचालय निरीक्षण के दौरान वाशरूम में अच्छी क्वालिटी का गिलास लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने खेल के लिए आवश्यक उपकरणों और सामग्री की उपलब्धता, खिलाड़ियों के आवास, परिवहन और उपलब्ध संसाधनों, खिलाड़ियों की सुरक्षा और चिकित्सा सुविधाओं आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, उप जिलाधिकारी मनीष सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  "‘सड़क पर उतरो, जान दो’ – वक्फ बिल को लेकर भड़काऊ वीडियो बनाना पड़ा महंगा, कांग्रेस नेता गिरफ्तार"
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय