Thursday, April 10, 2025

बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने हिरासत में लिया, 50 पुलिसकर्मियों ने की मारपीट

जयपुर| जयपुर में प्रदर्शन स्थल से पुलवामा शहीदों की विधवाओं को हटाने के बाद राजस्थान पुलिस ने भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को हिरासत में लिया। हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। इस बीच, मीणा ने 50 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों  पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। उधर, मीणा की टीम ने कहा कि पुलिस हिरासत के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी।

भाजपा सांसद गंभीर रूप से घायल हो गए थे, इसलिए उन्हें पहले इलाज के लिए गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वहीं, उनकी गिरफ्तारी की खबर फैलते ही मीणा के समर्थक सड़कों पर उतरने लगे। विरोध के दौरान उनके समर्थकों ने जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग और लालसोट-दौसा राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया।

वहीं डिप्टी प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राज्यसभा सांसद के साथ हुई बदसलूकी के खिलाफ भाजपा शनिवार को विरोध प्रदर्शन करेगी।

जैसे ही मीणा को एसएमएस अस्पताल लाया गया, उनके सैकड़ों समर्थक भी वहां पहुंच गए और लोगों ने अस्पताल के अंदर घुसने की मांग करते हुए बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, राठौड़ राज्यसभा सांसद से मिलने एसएमएस अस्पताल भी पहुंचे। डिप्टी प्रतिपक्ष ने कहा, ‘पुलिस ने मीणा के साथ जो कुछ भी किया, वह राज्य के गृह मंत्री के इशारे पर किया और राज्य के गृह मंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं।’

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी नेता 11 मार्च को सुबह 11 बजे पार्टी प्रदेश कार्यालय में बैठक करेंगे। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। मीणा के साथ 50 से ज्यादा लोगों ने बदसलूकी की।

यह भी पढ़ें :  रामनवमी पर मुस्लिम महिलाओं ने भगवान राम की आरती उतारी,मनाया जन्मोत्सव

भाजपा नेता अरुण चतुवेर्दी ने कहा कि पुलिस ने मीणा समर्थकों पर लाठीचार्ज किया जो गलत है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय