नोएडा। साप्ताहिक बाजार के दुकानदारों की समस्याओं को लेकर आज सीटू व पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के बैनर तले दुकानदारों ने थाना सेक्टर-142 पर प्रदर्शन कर थाना प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। साप्ताहिक बाजार के दुकानदारों की मांग है कि पूर्व में उनकी जहां पर दुकानें लगती थी वहां पर दुकान लगवाने की व्यवस्था की जाए।
सीटू जिलाध्यक्ष व पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री गंगेश्वर दत्त शर्मा, सीटू जिला महासचिव रामसागर, सचिव राम स्वारथ, बाजार कमेटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में साप्ताहिक बाजार के दुकानदारों ने रविवार को थाना सेक्टर-142 पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गांव शहदरा सेक्टर-142 में प्रत्येक मंगलवार शाम को वर्षों वर्षों से साप्ताहिक बाजार लगता आ रहा है।
कुछ माह पूर्व उनकी दुकानों को वहां से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। इससे मात्र कुछ ही दुकानकार वहां पर अपनी दुकाने लगा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दुकानदारों की काफी दिनों से चली आ रही समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आज थाना सेक्टर-142 नोएडा पर प्रदर्शन कर थाना प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान करवाने का अनुरोध किया गया। गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि थानाध्यक्ष ने वेंडर्स को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान कर सभी वेंडर्स को दुकान लगवाने की व्यवस्था की जाएगी तथा पुलिस किसी भी वेंडर्स को परेशान नहीं करेगी।
सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा का कहना है कि यदि वेंडर्स की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो उच्च अधिकारियों के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर फिर ज्ञापन दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने वेंडर्स से आगामी 5 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर होने वाले प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि श्रमिकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जायेगा।