मुजफ्फरनगर। परिवहन निगम ने तीर्थस्थलों तक यात्रियों को आसानी से पहुंचाने के लिए सुविधा के मद्देनजर एक कदम आगे बढ़ाया है। माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जल्द ही मुजफ्फरनगर से जम्मू के कटरा तक रोडवेज बस का संचालन शुरू होगा, इसके लिए सर्वे किया जा रहा है।
मुजफ्फरनगर में बिना लाइसेंस के औषधि विक्रय प्रतिष्ठान पर छापामार कार्रवाई
परिवहन निगम के मुजफ्फरनगर डिपो से वृंदावन, अयोध्या, हरिद्वार, प्रयागराज, बनारस के लिए रोडवेज बसों को संचालन किया जा रहा है। अब निगम ने कटरा तक के लिए रोडवेज बस चलाने की प्रक्रिया शुरू की है। इस बारे में अधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है।
राहुल गांधी के कैंपेन से साबित होता है दिल्ली में कांग्रेस हार रही है : प्रदीप भंडारी
परमिट मिलते ही बस का संचालन शुरू हो जाएगा। यह बस मुजफ्फरनगर से चल कर पहले हरिद्वार और वहां से जम्मू के कटरा के लिए रवाना होगी। इससे मां वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले भक्तों को लाभ मिलेगा, क्योंकि अभी तक यहां से कटरा के लिए सीधी बस सेवा नहीं होने के कारण केवल रेल यातायात पर ही निर्भर रहना पड़ता था। अब बस मिलने से यहां से यात्री रेल यातायात प्रभावित होने के बावजूद भी अपनी यात्रा कर पायेंगे।