मुजफ्फरनगर – सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो से प्राप्त जानकारी के आधार पर सहायक आयुक्त औषधि, सहारनपुर मंडल, सहारनपुर के आदेशों के क्रम में आज औषधि निरीक्षक द्वारा एक औषधि विक्रय प्रतिष्ठान पर छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान देवेंद्र पुत्र तेजपाल मौके पर मौजूद मिले। देवेंद्र ने बताया कि उन्हें कस्बा जानसठ में आस्था मेडिकल एजेंसी के नाम से लाइसेंस जारी है, लेकिन वे कस्बा मोरना में प्रतिष्ठान का संचालन कर रहे थे।
मोरना स्थित प्रतिष्ठान का लाइसेंस न होने और बिना लाइसेंस के संचालन करने के कारण औषधि निरीक्षक ने प्रतिष्ठान में भंडारित औषधियों में से चार औषधियों के नमूने जांच और विश्लेषण हेतु संग्रहित किए और बाकी सभी औषधियों को सीज कर अपनी अभिरक्षा में लिया। नमूनों की जांच रिपोर्ट और विवेचना पूरी होने के बाद सुसंगत धाराओं में सक्षम न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा।