मुज़फ्फरनगर। साकेत कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया। स्कूल परिसर में पहुंचे मंत्री का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य भुजेंद्र कुमार और समिति सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विद्यालय का भ्रमण किया और कक्षा-कक्षों में जाकर बच्चों से सीधे संवाद (वन-टू-वन बातचीत) किया। बच्चों से संवाद के दौरान उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और उनकी पढ़ाई से संबंधित सवाल भी पूछे। बच्चों में मंत्री से बात कर विशेष उत्साह देखने को मिला।
विद्यालय समिति ने मंत्री से दो नए कक्षा-कक्ष बनवाने का अनुरोध किया, जिस पर मंत्री ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि विद्यालय की आवश्यकता के अनुसार जल्द ही निर्माण कार्य कराया जाएगा।
विद्यालय के प्राचार्य भुजेंद्र कुमार ने कहा कि “हमारा विद्यालय आम जनता के सहयोग से संचालित होता है। ऐसे में हमें अपने जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा रहती है। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हमारी मांग को सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए कक्षा-कक्ष निर्माण में सहयोग का आश्वासन दिया है।”
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल के बच्चों में संस्कार, संस्कृति, वेदों का ज्ञान, श्रीमद्भागवत गीता के श्लोक, रामचरितमानस की चौपाइयों के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा का समावेश किया जा रहा है। यह देखकर बहुत प्रसन्नता हुई कि यहां शिक्षा के साथ भारतीय मूल्य भी बच्चों को सिखाए जा रहे हैं।”