नयी दिल्ली। पुलिस के स्मृति दिवस पर दिल्ली पुलिस सेवानिवृत्त अराजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि देश भर में सीमाओं पर और मानवता की सेवा के लिए अपनी जान गवाने वाले पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के करीब 35 हजार जवानों को शहीद का दर्जा देते हुए उनके परिजनों को वे सभी सुविधाएं मिले जो भारतीय फ़ौज के शहीद के परिजनों का दिया जाता है।
शनिवार को संगठन के पदाधिकारी ने दिल्ली पुलिस द्वारा नई पुलिस लाइंस, किंग्सवे कैंप में आयोजित स्मृति दिवस में भाग लिया और भारत माता की जयकारे के साथ पूरे माहौल को गमगीन बना दिया।
संगठन के अध्यक्ष छिददा सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह यादव यशपाल शर्मा, ताराचन्द राघव, भगीरथ डाबला, करनचन्द, कनीराम सहित दिल्ली पुलिस से कई सेवानिवृत्त कर्मठ पदाधिकारी ने भाग लिया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आजाद हिंद फौज की स्थापना दिवस पर इंडिया गेट पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।