Sunday, May 19, 2024

संस्कार ऐसे होने चाहिए !

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

वासना रहित मन सूखी दियासलाई के समान है, जिसे एक बार घिसने पर भी अग्रि पैदा हो जाती है। मनोरथों तथा वासनाओं में लिप्त मन गीली दियासलाई है, जिसे बार-बार घिसने पर भी चिंगारी तक पैदा नहीं होती।

इसलिए मन को वासनाओं से रहित बनाओ, उनके लिए मन में वैराग्य पैदा होना चाहिए, परन्तु मनुष्य में ऐसे संस्कार पैदा हो उसके लिए बचपन और युवावस्था ही सर्वोत्तम है। इसलिए मां-बाप स्वयं संस्कारित हों और अपनी संतानों में बचपन में ही सुसंस्कारों का बीजारोपण करें, सुसंस्कारित गृहस्थी ही संतानों में सुसंस्कार डाल सकते हैं।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

प्रौढता और वृद्धावस्था में जड़ता जकड़ लेती है। स्वभाव को बदलना असम्भव हो जाता है। उस अवस्था में इन्द्रियों की शिथिलता तथा असमर्थता के कारण पैदा हुआ वैराग्य तो मात्र दिखावा ही बनकर रह जायेगा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय