Monday, December 23, 2024

खतौली में गठबंधन प्रत्याशी हाजी शाहनवाज लालू को मिला सभी वर्गों का समर्थन, रोज हो रहे है मजबूत !

खतौली। नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे सपा रालोद असपा गठबंधन प्रत्याशी हाजी शाहनवाज़ लालू को सभी जाति वर्गों के लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है। गठबंधन प्रत्याशी हाजी शाहनवाज़ लालू को मिलने वाला जनसमर्थन का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

नगर निकाय चुनाव में खतौली पालिका अध्यक्ष पद के लिए सपा रालोद असपा गठबंधन ने पूर्व पालिका चेयरमैन हाजी शाहनवाज़ लालू को अपना प्रत्याशी घोषित करके जीत की पटकथा लिख दी थी। मिलनसार व्यक्तित्व और साफ सुथरी छवि के चलते हाजी शाहनवाज़ लालू बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक समुदाय के लोकप्रिय नेता है।

पालिकाध्यक्ष पद पर रहते हाजी शाहनवाज लालू द्वारा बिना भेदभाव कस्बे के सभी वार्डों में विकास कार्य कराए जाने की कस्बेवासी आज भी सराहना करते है। पूर्व चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू का पांच साल का कार्यकाल निर्विवाद रहा था। वर्तमान में सपा रालोद असपा गठबंधन प्रत्याशी हाजी शाहनवाज़ लालू को सभी जाति धर्मों के लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है।

गठबंधन प्रत्याशी होने के चलते जाट गुर्जर दलित मुस्लिम के अलावा समाज के सभी वर्गों के लोग हाजी शाहनवाज़ लालू के पीछे लामबंद हो रहे है। गुरुवार को गठबंधन प्रत्याशी हाजी शाहनवाज़ लालू का दयालपुरम कॉलोनी, मोहल्ला सर्राफान, जैन नगर, नई आबादी, शिवपुरी, गली मंसूर खां, बालकराम, मिट्ठूलाल , सिद्दीकनगर, इस्लानगर, मोहल्ला कांशीराम, तीर्थ कॉलोनी, जमना विहार आदि में समर्थकों द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर गठबंधन प्रत्याशी हाजी शाहनवाज़ लालू ने कस्बे के विकास को चार चांद लगाए जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि नागरिकों की उम्मीदों पर खरा उतरना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू बनाना, पथ प्रकाश और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के साथ ही जनता की सभी समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा। नगर पालिका परिषद व थाना तहसील स्तर की जन समस्याओं का निराकरण कराने के लिए वो 24 घंटे कस्बे वासियों को उपलब्ध रहेंगे।

गठबंधन प्रत्याशी हाजी शाहनवाज़ लालू का फूल मालाओं से स्वागत करने वालों में परवेज़ गाज़ी, शारिक खान, सादिक ईनाम मुल्तानी, राकेश गुर्जर, काज़ी मुशर्रफ, मुस्तकीम मुल्तानी, अकील मुल्तानी, शकील मुल्तानी, सलीम कुरैशी पूर्व वाइस चेयरमैन, शमशाद मुल्तानी तिसंग वाले आदि सहित बड़ी संख्या में समर्थक शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय