Wednesday, May 21, 2025

यू-ट्यूबर ज्योति ने उज्जैन में भी बनाए थे वीडियो, उज्जैन एसपी बोले- एसआईटी करेगी मामले की जांच

भोपाल। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का अब उज्जैन से भी कनेक्शन सामने आया है। ज्योति 2024 में उज्जैन और इंदौर आई थी। उसने इसके वीडियो यूट्यूब पर शेयर किए। मामले को लेकर उज्जैन पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि 15 घंटे का सफर तय कर उज्जैन पहुंची ज्योति ने महाकाल मंदिर जाने की बात कही थी, इसका वीडियो अपलोड नहीं किया।

राकेश टिकैत को लेकर ‘सिर कलम’ की धमकी देने वाला किसान नेता गिरफ्तार, कई जिलों में दर्ज हैं केस

इसके आगे के वीडियो बनाए तो वो कहा हैं और किसके साथ शेयर किए हैं। मामले की जांच के लिए एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) बनाई जाएगी, जो कि ज्योति से पूछताछ करने के लिए हरियाणा के हिसार जाएगी।
जानकारी के अनुसार, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा वर्ष 2024 में इंदौर और उज्जैन आई थी और यहां कई स्थानों पर वीडियो बनाए थे, लेकिन हैरानी की बात यह है कि ट्रैवल व्लॉगर होने के बावजूद उसने महाकाल मंदिर और अन्य प्रमुख स्थलों के वीडियो अपने चैनल पर कभी अपलोड नहीं किए। यह बात अब पुलिस के लिए संदेह का कारण बन गई है।

यूपी में 14 आईएएस, 6 PCS के तबादले, दीपक कुमार एपीसी बने, कई ज़िलों के डीएम भी बदले

उज्जैन दौरे के दौरान ज्योति ने रेलवे स्टेशन से उतरते ही यात्रियों और ऑटो चालकों से बातचीत के वीडियो बनाए थे। इसके अलावा वह महाकाल मंदिर की भी चर्चा करती नजर आई थी। एक अन्य वीडियो में वह इंदौर से उज्जैन होते हुए नागदा, मंदसौर और राजस्थान के रास्ते दिल्ली गई थी। मगर इन वीडियो को उसने कभी सार्वजनिक नहीं किया।

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का भागलपुर कनेक्शन भी आया सामने , पुलिस ने शुरू की जांच

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि चूंकि ज्योति पर पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी देने के गंभीर आरोप हैं, इसलिए यह जानना बेहद जरूरी हो गया है कि उज्जैन में बनाए गए वीडियो का क्या किया गया। इसके लिए उज्जैन पुलिस एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित करेगी, जो हिसार जाकर उससे पूछताछ करेगी। पुलिस यह भी जानना चाहती है कि कहीं इन वीडियो के माध्यम से कोई खुफिया जानकारी तो लीक नहीं की गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय