शामली। शुक्रवार सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र के बरखंडी रोड स्थित वीरों वाला मंदिर के पास एक अजीबोगरीब और सनसनीखेज मामला सामने आया, जब एक बुर्का पहने युवक को स्थानीय लोगों ने संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। युवक की हरकतों पर शक होने के बाद जब उसका चेहरा खुला, तो वह पुरुष निकला, जिससे मौके पर मौजूद लोग चौंक उठे।
BJP नेता ने दिल्ली हाई वे पर सरेआम किया ‘गंदा काम’, वीडियो हुआ वायरल, मुक़दमा दर्ज
जानकारी के अनुसार, सुबह कुछ युवक मंदिर के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे थे, तभी एक बुर्का पहने व्यक्ति वहां से गुजरा और अचानक मंदिर की ओर दौड़ पड़ा। उसकी चाल-ढाल और तेजी देखकर लोगों को शक हुआ कि वह महिला नहीं, बल्कि कोई पुरुष है। लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, तभी उसका मुंह खुला और बुर्के के अंदर से युवक निकला, जिसे तत्काल मौके पर दबोच लिया गया।
खतौली में MDA की बड़ी कार्रवाई: 22 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, दो प्रॉपर्टी डीलरों पर शिकंजा
घटना की खबर फैलते ही मुस्लिम समाज के कई युवक भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने युवक को अनहोनी की आशंका के चलते घेर लिया। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि कोतवाली पुलिस घंटों तक मौके पर नहीं पहुंची। इसी बीच युवक किसी तरह लोगों को चकमा देकर फरार हो गया।
भाकियू की मांग पर शासन का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगी 10 घंटे लगातार बिजली
बाद में युवक की पहचान यमुनानगर निवासी सुनील के रूप में हुई, जो मौहल्ला नंदूप्रसाद में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने बुर्का पहनकर मंदिर की ओर क्यों दौड़ लगाई, लेकिन लोगों को आशंका है कि वह किसी अनहोनी घटना को अंजाम देने की मंशा से आया था।
हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक की अबू आजमी से हुई मुलाकात, संगठन विस्तार पर चर्चा
घटना के बाद क्षेत्र में हलचल मच गई है और मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस से सख्त जांच व कार्यवाही की मांग की है। उधर, मामला अब खुफिया विभाग के पास भी पहुंच चुका है और जांच जारी है कि युवक का उद्देश्य क्या था और उसके पीछे कोई साजिश तो नहीं थी।
मुज़फ्फरनगर में बारात में चला लात-घूंसा और बेल्ट, आपसी झगड़े में एक बाराती घायल
पुलिस की लापरवाही और संदिग्ध परिस्थिति में युवक का मंदिर के पास बुर्के में पहुंचना कई सवाल खड़े करता है। फिलहाल पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।