भोपाल- मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह ने सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर एक बार फिर—तीसरी बार—माफी मांगी है। शुक्रवार को जारी एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, “यह मेरी भाषाई भूल थी, मेरा उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं बहन सोफिया कुरैशी और देशवासियों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।”
सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख के बाद तीसरी माफी
दरअसल, विजय शाह ने 11 मई को इंदौर के मानपुर क्षेत्र में एक जनसभा के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी को “आतंकवादियों की बहन” कह दिया था। इस बयान पर देशभर में विरोध हुआ और मामला मध्य प्रदेश हाईकोर्ट पहुंचा। कोर्ट के आदेश पर मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज की गई, जिसे शाह ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। मगर वहां भी उन्हें राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी माफीनामे को खारिज करते हुए इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी।
BJP नेता ने दिल्ली हाई वे पर सरेआम किया ‘गंदा काम’, वीडियो हुआ वायरल, मुक़दमा दर्ज
अब तीन सदस्यीय एसआईटी 28 मई तक सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपेगी। इसी बीच, मंत्री शाह लगातार अपनी छवि सुधारने की कोशिश में जुटे हैं। शुक्रवार को उन्होंने पत्र, वीडियो और ऑडियो के जरिए एक बार फिर माफी मांगते हुए कहा कि “पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं बहुत विचलित था, मेरी बातों से अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं क्षमा चाहता हूं।”
खतौली में MDA की बड़ी कार्रवाई: 22 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, दो प्रॉपर्टी डीलरों पर शिकंजा
‘जय हिंद’ से शुरू किया माफीनामा
अपने आधिकारिक लेटरहेड पर जारी किए गए पत्र में मंत्री शाह ने ‘जय हिंद’ से शुरुआत करते हुए लिखा है कि उनका सेना और राष्ट्र के प्रति सम्मान अटूट है। “मेरे कथन से अगर किसी धर्म, जाति या समुदाय को ठेस पहुंची हो, तो वह पूरी तरह अनजाने में हुई भाषाई भूल थी। मैं इसके लिए भारतीय सेना, बहन सोफिया कुरैशी और समस्त देशवासियों से माफी मांगता हूं।”
भाकियू की मांग पर शासन का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगी 10 घंटे लगातार बिजली
पार्टी नेतृत्व नाराज, कांग्रेस का हमला जारी
इस बयान को लेकर बीजेपी का केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व भी मंत्री से नाराज बताया जा रहा है। वहीं कांग्रेस इस मसले को बड़ा मुद्दा बनाकर मंत्री से त्यागपत्र की मांग कर रही है। उनकी गिरफ्तारी तक की संभावनाएं जताई जा रही हैं। ऐसे में डैमेज कंट्रोल के तहत विजय शाह ने तीसरी बार सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।
हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक की अबू आजमी से हुई मुलाकात, संगठन विस्तार पर चर्चा
इससे पहले दो बार मांग चुके हैं माफी
विजय शाह पहले 13 मई को मीडिया से बातचीत में और फिर 14 मई को एक वीडियो जारी कर माफी मांग चुके हैं। मगर जनाक्रोश और कोर्ट की सख्ती को देखते हुए उनकी तीसरी माफी अब सामने आई है।