Saturday, May 24, 2025

भाकियू की मांग पर शासन का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगी 10 घंटे लगातार बिजली 

मुजफ्फरनगर। किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अब कृषि पोषक फीडरों पर किसानों को 10 घंटे लगातार और निर्बाध बिजली आपूर्ति देने का निर्णय लिया है। यह फैसला भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की पहल और राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र के बाद लिया गया है। पहले किसानों को दो हिस्सों में कुल 7 घंटे बिजली मिलती थी, जो सिंचाई जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए पर्याप्त नहीं थी।

BJP नेता ने दिल्ली हाई वे पर सरेआम किया ‘गंदा काम’, वीडियो हुआ वायरल, मुक़दमा दर्ज

राकेश टिकैत ने 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर कृषि फीडरों पर बिना किसी कटौती के सीधे 12 घंटे विद्युत आपूर्ति की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि खेतों को पर्याप्त सिंचाई न मिल पाने के कारण किसानों की फसलें खतरे में हैं और यह एक गंभीर स्थिति है।

सलमान खान के घर जबरन घुसीं ईशा छाबड़ा को बांद्रा कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

भाकियू के मुताबिक, इस पत्र पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन ने पूर्वांचल, मध्यांचल, दक्षिणांचल और पश्चिमांचल के सभी डिस्कॉम को एक नया आदेश जारी किया है। इसके तहत सभी जिलों में कृषि पोषक फीडरों पर अब सुबह 7:45 बजे से शाम 5:45 बजे तक बिना किसी कटौती के लगातार 10 घंटे बिजली दी जाएगी।

एप्पल के सीईओ को ट्रंप की खुली चेतावनी, ‘भारत में आईफोन बनाने पर लगेगा 25 प्रतिशत टैक्स’

यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब खेतों को भरपूर सिंचाई की आवश्यकता है। किसान संगठनों ने सरकार और पॉवर कॉर्पोरेशन का आभार जताते हुए इसे “रामबाण फैसला” करार दिया है। भाकियू ने कहा कि यह निर्णय किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम है और संगठन किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए आगे भी संघर्ष करता रहेगा।


- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

90,143FansLike
5,567FollowersFollow
154,748SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय