खतौली — मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (MDA) की सख्ती के बावजूद खतौली नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों का जाल फैलाने से प्रॉपर्टी डीलर बाज नहीं आ रहे। शुक्रवार को MDA उपाध्यक्ष कविता मीणा के निर्देश पर प्राधिकरण की टीम ने दो स्थानों — गांव शेखपुरा और सफेदा रोड — पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 22 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
BJP नेता ने दिल्ली हाई वे पर सरेआम किया ‘गंदा काम’, वीडियो हुआ वायरल, मुक़दमा दर्ज
MDA के एक्सईएन विनीत अग्रवाल ने जानकारी दी कि खतौली नगर और इसके आसपास के देहात क्षेत्रों में लगातार अवैध कॉलोनी बसाने की शिकायतें मिल रही थीं। जांच के बाद गांव शेखपुरा और सफेदा रोड पर चल रही प्लॉटिंग को अवैध पाया गया, जिसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि फलावदा रोड और गांव मोहद्दीनपुर क्षेत्र में भी दो प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा 8 बीघा भूमि पर बिना किसी स्वीकृति के कॉलोनी बसाई जा रही थी, जिसे शुक्रवार को पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया।
सलमान खान के घर जबरन घुसीं ईशा छाबड़ा को बांद्रा कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार, ये अवैध कॉलोनियां बिना किसी नक्शा पास कराए और बुनियादी सुविधाओं के मानकों का पालन किए बिना विकसित की जा रही थीं, जिससे आम नागरिकों के हितों को नुकसान हो रहा था। एक्सईएन विनीत अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान इसी तरह जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही या नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुजफ्फरनगर: हिंडन नदी पर अस्थायी पुल निर्माण शुरू, 75 साल बाद सिकंदरपुर को राहत
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के जेई जय करण, भारत पाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे और पूरी कार्रवाई शांति एवं प्रशासनिक नियंत्रण में पूरी की गई।