Saturday, May 24, 2025

डकैतों ने छीन लिया भाई, एसपी की पत्नी ने दिखाई इंसानियत, बेटी की शादी में किया सहयोग

गोण्डा- उत्तर प्रदेश पुलिस जहां अपराधियों पर शिकंजा कस रही है, वहीं असहायों की मदद कर मानवीयता की नई मिसाल भी कायम कर रही है। गोण्डा जनपद के उमरीबेगमगंज क्षेत्र में एक दर्दनाक हत्याकांड के बाद पुलिस प्रशासन ने न केवल न्याय की राह पर कदम बढ़ाए, बल्कि परिवार के दुख में साझीदार बनकर एक नई कहानी भी लिखी। इस संवेदनशील मामले में गोण्डा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की पत्नी डा. तन्वी जायसवाल ने जो कदम उठाया, वह पूरे जनपद में चर्चा का विषय बन गया है।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने फर्जी डिग्री के जरिये लिया था पैट्रोल पंप, हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

बीते 24 अप्रैल की रात थाना उमरीबेगमगंज के गांव पूरे तिलक धन्नीपुरवा डिक्सिर में उस समय कोहराम मच गया जब चोरों ने घर में घुसकर लूट के दौरान शिवदीन नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश घर से जेवर और सामान भी लूट ले गए। शिवदीन की हत्या केवल एक जीवन का अंत नहीं थी, बल्कि उससे जुड़ी कई खुशियां भी छिन गईं। परिवार की एक बड़ी चिंता थी—कुछ ही दिन बाद उसकी बहन की शादी थी।

हापुड़ गन्ना समिति में 7 करोड़ का घोटाला, मुज़फ्फरनगर-बिजनौर के गन्ना अफसर करेंगे जांच

हत्या की सूचना पर सक्रिय हुई गोण्डा पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को जेल भेज दिया, वहीं दो वांछित बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। इन पर एक—एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। अपराधियों को सजा दिलाने के साथ-साथ जब परिवार के सामने बेटी की शादी की आर्थिक चुनौती खड़ी हुई, तो मदद के लिए आगे आईं डा. तन्वी जायसवाल, जो वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष भी हैं।

एक करोड़ की रिश्वत केस में निकान्त जैन को मिली जमानत, IAS अभिषेक प्रकाश पर मंडराया खतरा

डा. तन्वी न केवल खुद गांव पहुंचीं, बल्कि पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और उनकी बेटी की शादी के लिए 1 लाख 51 हजार रुपये नकद, ज़ेवरात और गृहस्थी का पूरा सामान सौंपा। जब उन्होंने घर की महिलाओं को गले लगाकर कहा, “बेटी की शादी में कोई कमी नहीं होगी, जो भी मदद होगी, हम करेंगे,” तो वहां का माहौल भावुक हो गया। परिवार की महिलाओं की आंखें भर आईं और उन्होंने डा. तन्वी को गले लगाकर आभार जताया।

लखनऊ में सीबीआई दफ्तर में घुसकर युवक ने दरोगा को मारा तीर, रेलवे घोटाले से जुड़ी है रंजिश

बता दें कि पीड़ित परिवार की बेटी की शादी 5 जून को निर्धारित है। अब पूरे गांव में यह चर्चा है कि प्रशासन सिर्फ कानून का पालन नहीं कराता, बल्कि ज़रूरत के समय कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा भी होता है। यह घटना एक उदाहरण है कि पुलिस का मानवीय चेहरा समाज में कितना भरोसा जगा सकता है। जहां एक ओर अपराध पर लगाम लगाने की कड़ी कार्रवाई हो रही है, वहीं दूसरी ओर एक बेटी की शादी की चिंता को अपनी चिंता बनाकर जो संवेदना डा. तन्वी ने दिखाई, वह सच्ची सेवा भावना का प्रतीक है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

90,143FansLike
5,567FollowersFollow
154,748SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय