Saturday, May 24, 2025

लखनऊ में सीबीआई दफ्तर में घुसकर युवक ने दरोगा को मारा तीर, रेलवे घोटाले से जुड़ी है रंजिश

लखनऊ । राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब हजरतगंज स्थित सीबीआई कार्यालय में घुसकर एक युवक ने धनुष से तीर मारकर एएसआई वीरेंद्र सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना करीब 11:15 बजे की है, जब एएसआई दफ्तर के गेट पर तैनात थे। हमले में उनके सीने के बाईं ओर 5 सेमी गहरा घाव हुआ है। उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

BJP नेता ने दिल्ली हाई वे पर सरेआम किया ‘गंदा काम’, वीडियो हुआ वायरल, मुक़दमा दर्ज

घटना के बाद सीबीआई और स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हजरतगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी को मौके से हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

खतौली में MDA की बड़ी कार्रवाई: 22 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, दो प्रॉपर्टी डीलरों पर शिकंजा

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हमलावर युवक पूर्व रेलवे कर्मचारी है, जिसे 1993 में एक रेलवे भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई की जांच के बाद नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। उसी मामले को लेकर वह सीबीआई से रंजिश मान रहा था और शुक्रवार को मौका पाकर उसने हमला कर दिया।

शामली में बुर्का पहनकर मंदिर के पास पहुंचा युवक, शक के बाद लोगों ने पकड़ा, पुलिस के आने से पहले हुआ फरार

सीबीआई और पुलिस अधिकारी हमले की सभी कोणों से जांच कर रहे हैं। आरोपी से यह भी पूछा जा रहा है कि उसने धनुष-बाण जैसे पारंपरिक हथियार का इस्तेमाल क्यों किया और हमले की तैयारी कब से चल रही थी। यह घटना राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े करती है, विशेषकर उच्च सुरक्षा वाले केंद्रीय एजेंसियों के दफ्तरों की सुरक्षा प्रणाली पर।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

90,143FansLike
5,567FollowersFollow
154,748SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय