Tuesday, April 15, 2025

शामली में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया श्रद्धासुमन अर्पित

शामली। भारत रत्न, संविधान निर्माता और महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में विकास भवन सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी मोहित बेनीवाल, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, थानाभवन विधायक अशरफ अली और अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह सहित जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। अतिथियों ने बाबा साहब के जीवन, विचारों और संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान को याद किया। एमएलसी मोहित बेनीवाल ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर कोई साधारण व्यक्ति नहीं थे, बल्कि वे एक महान समाज सुधारक और संविधान शिल्पी थे। उन्होंने जीवन भर सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के लिए संघर्ष किया। उनके विचार आज भी प्रेरणादायक हैं।

शामली विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया और दलितों, वंचितों और शोषितों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया। वहीं, थानाभवन विधायक अशरफ अली ने कहा कि समाज में बदलाव के लिए शिक्षा सबसे जरूरी है, और बाबा साहब ने इस राह को दिखाया।

हिंसा से कांपा मुर्शिदाबाद, राज्यपाल बोले- कानून हाथ में लेने वालों को नहीं बख्शा जाएगा

कार्यक्रम के दौरान वंश मलिक देवी उमराकौर विद्यालय के एक छात्र ने डॉ. अम्बेडकर पर सुंदर कविता पाठ प्रस्तुत किया, जिसकी सराहना करते हुए एमएलसी मोहित बेनीवाल ने उसे संविधान की प्रति भेंट की। इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संविधान की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई।

यह भी पढ़ें :  सभी वर्गों के विकास के लिए समर्पित है हमारी सरकार : नीतीश कुमार

कार्यक्रम के दौरान डॉ. अम्बेडकर के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का भी प्रदर्शन किया गया। मंच संचालन पीडी डीआरडीए प्रेम चन्द द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सत्यराम यादव, अमित मलिक, नमन जैन, वेदपाल गहलोत सहित जनपद के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। अंत में अपर जिलाधिकारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय