Tuesday, April 15, 2025

सहारनपुर में बड़ी कामयाबी: पुलिस मुठभेड़ में चार कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार

सहारनपुर। सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से 1.50 लाख रुपये नकद, असलहा और दो बाइक बरामद हुई हैं। सभी बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

हिंसा से कांपा मुर्शिदाबाद, राज्यपाल बोले- कानून हाथ में लेने वालों को नहीं बख्शा जाएगा

जानकारी के अनुसार सरसावा थाना क्षेत्र में बीती देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में फाइनेंसकर्मी आशीष त्यागी की लूट व हत्या में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान चारों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो 25-25 हजार के इनामी हैं। बीती देर रात पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ संदिग्ध बदमाश अम्बाला हाईवे पर नकुड़ रोड स्थित निर्माणाधीन कॉलोनी में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

पुलिस के पहुंचते ही बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर भागने लगे। एक टीम ने नकुड़ रोड की ओर भागे बदमाशों का पीछा किया, वहीं प्रभारी निरीक्षक सरसावा ने दूसरी तरफ भागे बदमाशों का पीछा किया। पीछा करते समय एक बाइक फिसल गई, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए। इसी तरह दूसरी ओर भागे बदमाशों ने भी पुलिस पर जानलेवा हमला किया, जिनमें से दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1.50 लाख रुपये नकद, एक पिस्टल 32 बोर, तीन तमंचे 315 बोर, कारतूस, चार मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद की गईं।

यह भी पढ़ें :  व्यापार निकाय ने अमेरिका के टैरिफ रोके जाने के बाद अंतरिम टेक्सटाइल एक्सपोर्ट प्रोटेक्शन स्कीम की मांग की

मुठभेड़ में घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनकी पहचान सहदेव उर्फ घोल्ला, अनुज, अमनदीप निवासी गांव टिकोला थाना मंगलौर जिला हरिद्वार, आकाश उर्फ गोल्डी निवासी सरसावा के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आकाश उर्फ गोल्डी ने बताया कि वह पहले रुड़की में काम करता था, जहां उसकी मुलाकात अनुज से हुई। अनुज ने उससे रुपये की तंगी का जिक्र किया और किसी बड़े काम की योजना बनाने को कहा। इसके बाद चारों ने मिलकर फाइनेंसकर्मी आशीष त्यागी की रेकी की और एक दिन उसका पीछा कर उससे रुपयों से भरा बैग लूटकर गोली मारी थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय