मुज़फ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आईंआईंए मुज़फ्फरनगर चैप्टर के तत्वावधान में कल देर रात होटल प्लाजा, भोपा रोड पर एक भव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विषय था – “उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में एमएसएमई की सहभागिता”। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मुख्य अतिथि और उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी विशिष्ट अतिथि रहे।
मुज़फ्फरनगर में बिजलीघर के अंदर घुसकर एसएसओ को पीटा, बकाया बिल की वजह से कनेक्शन काटने पर हुआ विवाद
दीप प्रज्ज्वलन उपरांत सभी का स्वागत करते हुये इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन पवन कुमार गोयल नें एमएसएमइ सेक्टर के समक्ष आ रही चुनौतियों और उनके समाधान के लिए सुझाव का ज्ञापन देते हुये कहा की फैक्ट्री एक्ट से जुड़ी फायर एनओसी की बाध्यता को समाप्त करने की मांग, लीगल मेट्रोलॉजी नियमों के सही क्रियान्वयन, नक्शा अप्रूवल की जटिलता को दूर करना, 2017 की विस्तार सब्सिडी और पर्यटन विभाग नीति 2018 की सब्सिडी का अभी तक न मिलना, निवेश मित्र पोर्टल की सिंगल विंडो के रूप में कार्य करना, एमडीए द्वारा ओद्योगिक भूमि पर वसूले जाने डेवलपमेंट चार्ज को कम करना, आरआरटीएस का सहारनपुर तक विस्तार करना आदि मुद्दे उठाए ।
इससे पूर्व आईंआईंए के चेयरमैन, पदाधिकारीयों एवम युवा इकाई के संयोजक अमन गुप्ता के नेतृत्व में युवा सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।
उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने प्रभावशाली संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश की विधानसभा आज देश की सबसे आधुनिक और अनुशासित विधानसभाओं में गिनी जाती है। उन्होंने गर्वपूर्वक कहा कि पहले प्रदेश मे जहाँ दो-दो दिन बिजली नहीं आती थी, आज वहीं पुरे प्रदेश बिजली जाती नहीं, उत्तर प्रदेश विद्यानसभा पूरे देश के लिए एक मॉडल बन गई है। महाना जी ने एमएसएमइ सेक्टर को आधुनिक भारत की रीढ़ की हड्डी बताया और कहा कि आज नौजवान सिर्फ नौकरी खोजने वाला नहीं रहा, वह अब नौकरी देने वाला बन रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि “10 वर्ष पहले जब हम निवेश की बात करते थे, तो वह व्यक्तिगत स्तर पर होती थी–जैसे कि किसी के दो बेटों के लिए भविष्य सुरक्षित करना। लेकिन आज जब हम निवेश की बात करते हैं, तो हम पूरे समाज, पूरे जिले और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखकर करते हैं। उन्होंने यह विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में उत्तर प्रदेश न केवल देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर आर्थिक मानचित्र पर एक मजबूत पहचान बनाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि “देश के युवा अब विदेशों में नौकरियां तलाशने की जगह, अपने ही प्रदेश में उद्योग स्थापित कर रहे हैं। यही बदला हुआ सोच है, यही नया भारत है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि “पहले राजनेता उद्यमियों से छिपकर मिलते थे, लेकिन अब उद्योग और उद्योगपति राष्ट्रनिर्माण का हिस्सा बन गए हैं।
मुजफ्फरनगर में गर्ल्स कॉलेज से चुरा किये सैमसंग के 36 मोबाइल, चौकीदार दबोचा, 23 मोबाइल बरामद
महाना नें ज्ञापन पर आश्वासन भी दिया कि सरकार इन सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करेगी और इंडस्ट्री मिनिस्टर और अधिकारियो से वार्ता करवाकर समस्याये दूर करने का प्रयास करेंगे।
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में प्रदेश में बदले हुए औद्योगिक माहौल की सराहना करते हुए कहा कि 2014 से पहले की स्थिति बहुत भयावह थी। व्यापारी पलायन कर रहे थे, गुंडा टैक्स देना पड़ता था। परंतु अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश में ईमानदार शासन व्यवस्था लागू हुई है। अब व्यापारी निडर होकर अपना उद्योग बढ़ा रहा है।
कपिल नें कहा कि मुज़फ्फरनगर को अब बेहतरीन सड़क कनेक्टिविटी मिल चुकी है, जिससे दिल्ली की दूरी बहुत कम हो गई है। उन्होंने यह भी बताया कि अब जिले को 24 घंटे बिजली मिलने लगी है, जो पहले एक सपना था। कौशल विकास मंत्री ने बताया कि सरकार ने आई टी आई संस्थानों में आमूलचूल परिवर्तन किया है। टाटा जैसे कॉर्पोरेट घरानों के साथ मिलकर सीएसआर फंड से आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रशिक्षण केंद्र तैयार किए गए हैं। इसके माध्यम से मैनपावर तैयार किया जा रहा है ताकि इंडस्ट्री को योग्य कार्यबल मिले।यह भी कहा कि “बेरोजगारी की समस्या सिर्फ सरकार अकेले नहीं सुलझा सकती। इसके लिए सभी को उद्योग, संस्थान और समाज के मिलकर काम करना होगा। ‘लोकल फॉर वोकल’ के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए एमएसमइ को प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना साकार किया जा सके।
इस बैठक मे प्लासा होटल के स्वामी अजय जिंदल शुभ जिंदल को बिज़नेस अचीवर्स अवार्ड आईंआईंए की ओर से सतीश महाना जी के कर कमलों द्वारा दिया गया.आईंआईंए के पूर्व चेयरमैन विपुल भटनागर प्रभावी सफल संचालन किया, सचिव अमित जैन नें एमएसएमइ को सशक्त बनाने हेतु प्रशिक्षित कार्यबल की आवश्यकता पर बल दिया और सुझाव दिया कि कॉलेजों में प्रैक्टिकल नॉलेज को बढ़ावा दिया जाए और छात्रों को सरकार से छोटे-छोटे ऑर्डर दिए जाएं ताकि वे वास्तविक दुनिया के अनुभव के साथ स्नातक हो सकें। पूर्व चेयरमैन कुशपुरी और नीरज केडिया नें भी सुझाव रखे.
अंत में आईं आईं ए की ओर से मुख्य अतिथियों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित। कोषाध्यक्ष अनुज स्वरुप बंसल नें सभी का आभार जताया। आईंआईंए के सभी सदस्यों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि आईंआईंए भविष्य में भी ऐसे आयोजन करता रहेगा, जिससे उद्योगों और सरकार के बीच संवाद बना रहे।
इस बैठक मे पूर्व चेयरमैन नवीन जैन, नवीन अग्रवाल, मनोज अरोरा, शरद जैन, वाइस चेयरमैन मनीष भाटिया, अमित गर्ग, सुशील अग्रवाल, ज्वाइंट सेक्रेटरी अमन गुप्ता, दीपक सिंघल, संदीप जैन, पीआरओ राज शाह, आईआईए बिजनौर चैप्टर चेयरमैन अवनीश अग्रवाल, फेडरेशन अध्यक्ष नील कमल पुरी, सचिव अभिषेक अग्रवाल, लघु भारती सचिव जगमोहन गोयल, श्रीराम कॉलेज के चेयरमैन डाॅ एस.सी.कुलश्रेष्ठ, राजन जैन, आकाश कुमार, शिशिर संगल, अंकुर गर्ग, रविंद्र कुमार सिंघल, सुरेंद्र अग्रवाल, राजेश गोयल, अनमोल अग्रवाल, राजेश गोयल, आर.के.सैनी, राकेश जैन, पंकज मोहन गर्ग, संजीव मित्तल, सिद्धार्थ स्वरूप, फैसल राणा, नईम चांद, कपिल मित्तल, डॉ यशपाल सिंह, एफ.सी. मोगा, अनुज कुच्छल, अंकुर बिंदल, अजय जिंदल, शुभ जिंदल,अश्वनी मित्तल, पंकज मित्तल, सत्य प्रकाश रेशु, सागर वत्स, अशोक शाह, शमित अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, विजय कुमार, रजनीश कुमार, मोहित गर्ग, सीए अतुल अग्रवाल, सीए राधेश्याम गर्ग, सीए राजीव सिंगल, तुषार गुप्ता एडवोकेट, संजय जैन, राजीव वाधवा, नमन जैन, अक्षत जिंदल, संदीप सिंह, विजय कपूर, वंश कपूर, अनमोल बिंदल, स्पर्श अग्रवाल, संजीव सिंघल, राहुल गोयल, अनन्य गर्ग आदि उद्यमी उपस्थित रहे।