Tuesday, December 24, 2024

नोएडा में शराब पीकर वाहन चलाने वाले और यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर जमकर हो रही करवाई

नोएडा। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत नोएडा और ग्रेटर नोएडा के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की टीमें मौजूद हैं जो नशे में वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ जमकर कार्रवाई कर रही हैं।

दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक यातायात पुलिस व नागरिक पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नौ स्थानों पर संयुक्त टीम बनाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध चैकिंग की गयी।

अभियान के दौरान 529 वाहन चालकों को चैक किया गया जिनमें नौ के नशे में पाये जाने पर वाहनों को सीज/ई-चालान की कार्यवाही की गई।

सड़क सुरक्षा पखवाडा अभियान के दौरान यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर ने 19 दिसंबर को दादरी, तिलपता, कुलेशरा, परीचौक, सैक्टर-37, सैक्टर-59, मॉडल टाउन आदि स्थानों पर 845 वाहन चालकों व आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।

इसके साथ ही बिना हेलमेट (524), बिना सीट बेल्ट (118), रॉन्ग साइड (493), नो पार्किग (453), ओवर स्पीड (189), अन्य (4826) के ई-चालान (कुल 6603) भी काटे गए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय