Friday, April 11, 2025

फिरोजाबाद में पुलिस मुठभेड़ में शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात्रि मुठभेड़ में एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। अभियुक्त ने एक माह पूर्व थैला लूटा था।

मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट, फ्लाईओवर व अंडरपास मांगे

 

 

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना उत्तर क्षेत्र के तिलक नगर निवासी संतोष शर्मा से 27 जनवरी को मोटरसाइकिल सवार थैला छीनकर ले गए थे। पीड़ित के पुत्र सुधांशु शर्मा ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अभियुक्तगणों की तलाश में जुटी थी। जांच में अभियुक्त अनुराग गुप्ता उर्फ अन्नू व उसके दो अन्य साथियों जयप्रताप उर्फ सिमू व आदेश का नाम प्रकाश में आया। जिनकी पुलिस टीम को तलाश थी।

 

थाना भवन विधायक अशरफ अली खान ने उठाया कृष्णा नदी का मुद्दा, बढ़ रही है किनारे के गांवों में कैंसर जैसी बीमारी

 

उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी उत्तर राजेश कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ मंगलवार की देर रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि इस घटना में वांछित अभियुक्तगण थाना उत्तर क्षेत्र में मोटर साइकिल पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने बैंदी की पुलिया पर घेराबंदी की तो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग पुलिस को देखकर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। जबकि इसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये। घायल व्यक्ति की पहचान छिनैती की घटना में संलिप्त अभियुक्त अनुराग गुप्ता उर्फ अन्नू पुत्र वेदप्रकाश गुप्ता निवासी पत्थर वाले मंदिर के पास स्टेशन रोड़ थाना शिकोहाबाद के रूप में हुई। जिसके कब्जे से तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल व छिनेती के 1500 रुपए बरामद हुए है।

यह भी पढ़ें :  अभियान चलाकर 30 अप्रैल तक शत-प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री करवाना सुनिश्चित करें :- जिलाधिकारी मनीष बंसल

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। इसका आपराधिक इतिहास है। इस पर 18 मुकदमे दर्ज है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय