मेरठ। मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के गेसुपुर गांव स्थित आम के बाग में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती के शव को गड्ढे से निकालकर कुत्ते नोच रहे थे। आम के बाग की रखवाली करने वाले युवक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है।
मेरठ के भावनपुर में युवती की हत्या का मामला सामने आया है। भावनपुर क्षेत्र के गेसुपुर दतावली स्थित आम के बाग में युवती का शव दबा होने की सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार गेसुपुर स्थित नीरज पुत्र राजेंद्र शर्मा का आम का बाग है। बाग की देखभाल के लिए गेसुपुर निवासी युवक मनोज रहता है।
मुज़फ्फरनगर में दलित समाज ने किया डीएम आवास का घेराव, 30 साल से चल रही चकबंदी का विवाद पहुंचा उबाल पर
आज सुबह जब मनोज बाग में पहुंचा तो उसने देखा कुत्ते युवती के शव को नोच रहे थे। बाग के रखवाली ने आसपास के लोगों को बताया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस माैके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी मिलने पर पहुंचे सीओ देहात शिव प्रताप ने मामले की जानकारी करते हुए कार्रवाई शुरु कर दी। अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया युवती की हत्या कर शव यहां लाकर दबाए जाने का अनुमान है। युवती की उम्र 35 वर्ष के लगभग है। शव जमीन में गड्ढा खोदकर दबाया गया था, जिसे निकालकर कुत्ते नोच रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मृतका की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।