मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के घोरावल-मीरजापुर मार्ग स्थित बरदहवा नाले पर मंगलवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। करीब 10 बजे एक अज्ञात बाइक सवार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे नाले में गिर गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ देर तक वहीं पड़ा रहा।
मुज़फ्फरनगर में आधी रात सरे राह कार सवार को दबंगई दिखाने वाले 3 युवक गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से सीएचसी मड़िहान भेजवाया, जहां चिकित्सक डॉ. राधेश्याम वर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी गई है। उसने टी-शर्ट पहन रखी थी, लेकिन रात अधिक होने और कोई पहचान पत्र न मिलने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।
मुज़फ्फरनगर में सीएमओ ऑफिस पर भाकियू अराजनैतिक का धरना, गर्ग अस्पताल के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की कोशिश शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ के बावजूद अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।