Wednesday, February 26, 2025

मुजफ्फरनगर में डेयरी मालिक पर हमला, दुकान में तोड़फोड़, 3 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। खालापार थाना क्षेत्र की जामियानगर कॉलोनी में बुधवार को एक दूध की डेयरी पर हिंसक झगड़ा हो गया। मामूली कहासुनी के बाद पड़ोसियों ने डेयरी मालिक रिजवान और उसके परिवार पर हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल मारपीट की, बल्कि दुकान और घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हमलावरों की हरकतें रिकॉर्ड हुई हैं।

मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट, फ्लाईओवर व अंडरपास मांगे

यह घटना 21 फरवरी की सुबह 10:40 बजे की है। डेयरी मालिक रिजवान अपनी दुकान के बाहर कार से दूध की केन निकाल रहा था, तभी पड़ोसियों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। लात-घूंसों से मारने के साथ-साथ दूध की केन और अन्य वस्तुओं का इस्तेमाल कर भी उसे पीटा गया।

थाना भवन विधायक अशरफ अली खान ने उठाया कृष्णा नदी का मुद्दा, बढ़ रही है किनारे के गांवों में कैंसर जैसी बीमारी

इतना ही नहीं, हमलावरों ने दुकान और घर में घुसकर तोड़फोड़ की। दूध की केन पलट दी गई, और सामान इधर-उधर फेंक दिया गया। रिजवान को जमीन पर गिराकर बेरहमी से मारा गया, वहीं उसके भाई सलमान और बहन सोनिया पर भी हमला किया गया।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने डीएम को लिखी चिट्ठी- मुज़फ्फरनगर में कूड़ा कलेक्शन कंपनी का रोका जाए भुगतान !

इस सनसनीखेज घटना का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को सामने आया, जिसमें हमलावरों की करतूत स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि “दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। इसी वजह से झगड़ा बढ़ा और मारपीट हुई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय