मुजफ्फरनगर। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आज देर सायं के समय जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने शिव चौक पर पहुंचकर भगवान आशुतोष की आरती की। इस अवसर पर शिव चौक को विशेष रूप से सजाया गया था तथा शिव चौक पर श्रद्धालुओं का भारी जन सैलाब उमड पडा।
मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट, फ्लाईओवर व अंडरपास मांगे
मिली जानकारी के अनुसार फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि का पावन पर्व पूर्ण श्रद्धा, विश्वास, उल्लास व परम्परागत रूप से मनाया गया। पूरा नगर भोलेनाथ की भक्ति में डूबा हुआ नजर आया। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आज देर सायं के समय जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह और अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसडीएम सदर निकिता शर्मा, एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत, उद्योगपति योगेश गोयल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने शिव चौक पर पहुंचकर भगवान आशुतोष की आरती की।
इस अवसर पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो देवाधिदेव के भक्तों का सैलाब ही उमड पडा हो। इस अवसर पर शिव मूर्ति संचालन मंडल के अध्यक्ष शंकर स्वरूप, उद्योगपति भीमसैन कंसल, नगर पालिका परिषद् की चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, शिवचरण गर्ग समेत अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस अवसर पर हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर भगवान शिव की मूर्ति समेत समूचे शिव चौक को आकर्षक तरीके से रंग-बिरंगी लाईटों से सजाया गया था। विभिन्न समाजसेवियों एवं संस्थाओं की ओर से शिव चौक पर हलवे एवं खीर का प्रसाद वितरित किया गया।