Thursday, February 27, 2025

महाकुम्भ बना मानवता का महायज्ञ , योगी ने किया श्रद्धालुओं, संत-महात्माओं, प्रशासन और प्रयागराज वासियों का हार्दिक अभिनंदन

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ 2025 के ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी श्रद्धालुओं, संत-महात्माओं, प्रशासन और प्रयागराज वासियों का हार्दिक अभिनंदन किया है।

मुज़फ्फरनगर में बदमाशों ने ग्रामीण से 5 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा, बेरहमी से पिटाई भी की

महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुम्भ की पूर्णाहुति पर मुख्यमंत्री ने अपने एक्स एकाउंट पर बधाई संदेश लिखा। योगी ने इस ऐतिहासिक आयोजन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में होना बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आयोजित मानवता का ‘महायज्ञ’, आस्था, एकता और समता का महापर्व महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आज महाशिवरात्रि के पवित्र स्नान के साथ ही अपनी पूर्णाहुति की ओर अग्रसर है।

मुज़फ्फरनगर में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, बढ़ा तनाव, भाकियू ने मामला सुलझाने की शुरू की पहल

मुख्यमंत्री ने बताया कि 13 जनवरी, पौष पूर्णिमा से प्रारंभ महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज 26 फरवरी, महाशिवरात्रि की तिथि तक कुल 45 दिवसों में 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया।

मुज़फ्फरनगर में बीजेपी सभासद ने पालिका के खिलाफ खोला मोर्चा, बोली मीनाक्षी स्वरुप- जल्द होंगी समस्याएं दूर !

उन्होंने कहा कि विश्व इतिहास में यह अभूतपूर्व और अविस्मरणीय है। पूज्य अखाड़ों, साधु-संतों, महामंडलेश्वरों एवं धर्माचार्यों के पुण्य आशीर्वाद का ही प्रतिफल है कि समरसता का यह महासमागम दिव्य और भव्य बनकर सकल विश्व को एकता का संदेश दे रहा है। इस सिद्धि के सूत्रधार सभी गणमान्य जनों, देश-विदेश से पधारे सभी श्रद्धालुओं तथा कल्पवासियों का मुख्यमंत्री ने हार्दिक अभिनंदन एवं आभार जताया।

ताजमहल के अंदर महिला ने किया शिवलिंग स्थापना और जलाभिषेक, बम बम भोले के जयघोष से गूंजा परिसर

योगी ने महाकुम्भ के सुव्यवस्थित आयोजन के कर्णधार रहे महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, गंगा दूतों, स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी महानुभावों व संस्थाओं को साधुवाद कहा है। विशेष रूप से प्रयागराज वासियों को उन्होंने धन्यवाद कहा, जिनके धैर्य एवं आतिथ्य सत्कार ने सबको सम्मोहित किया। अंत में सीएम योगी ने मां गंगा और भगवान बेनी माधव से सभी के कल्याण की प्रार्थना की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय