Sunday, February 23, 2025

नोएडा में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी, मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में लगी गोली 

नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा अपराध पर लगाम लगाने के लिए शुरू किया गया ऑपरेशन क्लीन अभियान में गुरुवार की रात में एक बार फिर नोएडा के तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। वहीं एक बदमाश को पुलिस ने दौराकर पकड़ लिया। पुलिस ने घायल तीनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

मुज़फ्फरनगर में कार शोरूम के मालिक ने मैनेजर समेत 16 कर्मचारियों के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज, 4 गिरफ्तार

डीसीपी नोएडा सेन्ट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सूरजापुर पुलिस टीम 130 मीटर सर्विस रोड पर चेकिंग कर रही थी तभी एक संदिग्ध स्कूटी सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया परंतु वह नहीं रूका ओर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस के जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई और वह वहीं पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।डीसीपी ने बताया कि आरोपी की पहचान विनय के रूप में हुयी। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और चोरी की एक स्कूटी बरामद हुयी है। विनय थाना सुरजपुर से गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहा था उसके खिलाफ जिले के की थानों में 12 अभियोग पंजिकृत है।

मुजफ्फरनगर में मां के संग 2 बेटियों की उठी अर्थियां, जहर खाकर दी थी जान, गांव में पसरा मातम

डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने दूसरे मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर-63 पुलिस टीम बहलोलपुर अंडरपास पर चैकिंग कर रही थी। तभी इनपुट मिला की धारा 75/108 बीएनएस और धारा 7/8 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त रामपाल थाना क्षेत्र के एफएनजी सर्विस रोड पर ग्रीन बेल्ट के पास किसी के इंतजार में खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा इलाके की घेराबन्दी की गई। पुलिस को देखकर आरोपी ने फायर कर ग्रीन बेल्ट में अंदर की तरफ भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी रामपाल पैर में गोली लगने से घायल हो गया घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है।

मुज़फ्फरनगर में खतौली के चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दिया पक्ष में फैसला !

पुलिस और बदमाशों के बीच तीसरा एनकाउंटर नोएडा ज़ोन के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर- 50 में सीवेज प्लाट के पास हुआ। एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल पर सवार दो संदिग्ध लोगो को आते देखकर पुलिस द्वारा उन्हें रूकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर मोटर साइकिल सवार पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया।

जिसकी पहचान सहजाद के रूप में हुयी तथा दूसरे बदमाश वाजिद को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।  उन्होंने बताया कि घायल सहजाद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के पास से एक तमंचा कारतूस पल्सर बाइक, एक मोबाइल और  एक आधार कार्ड बरामद। पूछताछ पर बताया कि हमने सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के पास से एक व्यक्ति से फोन चोरी किया था तथा बरामद मोटर साईकिल तीन चार दिन पहले सलारपुर से चोरी की थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय