Sunday, April 20, 2025

मुज़फ्फरनगर में गरीब बर्फ वाले ने मांग ली साईड, दबंगो ने ट्रैक्टर से कुचल दिया ठेला, घर में घुसकर मचा दिया तांडव !

मोरना। ढांसरी गांव में गंग नहर के संकरे पुल से गुजऱ रहे बर्फ के ठेला संचालक द्वारा दबंग ट्रैक्टर चालक से रास्ता मांगा गया, तो दबँगो द्वारा इसकी सजा पूरे परिवार को दी गयी। दंबगो ने ट्रैक्टर से ठेले को कुचलते हुए हिंसा का तांडव किया। मजदूर कश्यप परिवार के सदस्यों को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। पीडि़तों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बिजनौर के पूर्व विधायक मौहम्मद गाजी मुज़फ्फरनगर में गिरफ्तार, जेल में शाहनवाज राणा को सिम देने का है आरोप

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव ढांसरी निवासी लता पत्नी धर्मवीर कश्यप ने थाने आकर बताया कि परिवार का ही विमल कश्यप ठेले पर बर्फ बेच कर परिवार की आजीविका चलाता है। विमल गांव स्थित नहर के संकरे पुल से गुजर रहा था कि सामने से आ रहे ट्रेक्टर चालक से विमल ने रास्ता देने को कहा, जिस पर ट्रैक्टर चालक ने पारा चढ़ाकर विमल को गलियां देनी शुरू कर दी, विरोध करने पर आरोपी ने बर्फ के ठेले को ट्रैक्टर से कुचल दिया तथा विमल के साथ मारपीट की।

शामली के डकैत विनोद गडरिया पर एक लाख का इनाम घोषित, सिखेड़ा का संदीप भी हुआ 50 हज़ारी

पिटाई व सरेआम हुए अपमान को सहकर विमल घर पहुंचा। आरोप है कि कुछ देर बाद दूसरे पक्ष के दर्जनों व्यक्ति घर मे घुस आये और लाठी डंडो से मारपीट शुरू कर दी, जिसमें लता सहित परिवार के विपिन, मुन्नी, सोहनवीर घायल हो गये। वहीं मारपीट की वीडियो बना रहे डॉ. स्वराज कश्यप को आरोपियों ने छत से फेंक दिया तथा डॉ. स्वराज की गर्भवती पत्नी नीतू के साथ भी मारपीट की गयी। घायल डॉ. स्वराज को गंभीर हालत मे अस्पताल ले जाया गया। पीडि़त परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें :  ट्रंप टैरिफ से मची हलचल, फिर बाजार में लौटी रौनक: तीन दिन के कारोबार में उतार-चढ़ाव
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय