देवबंद। उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड से अधिक से विभिन्न क्षेत्रों में हुए निवेश प्रस्तावों का धरातल पर शुभारम्भ कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी ब्लाक देवबन्द सभागार में राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग कुँवर बृजेश सिंह की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
जिसमें लखनऊ में आयोजित हुए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। साथ ही उद्यमियों को निवेश के टिप्स भी दिए गए। कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा उद्यमियों को निवेश संबंधी जानकारी दी गई। बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए कितनी इकाइयां तैयार की गई और इसमें कितना निवेश होगा। साथ ही इसमें बेरोजगारों को मिलने वाले रोजगार के बारे में भी जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि प्रदेश में देश और विदेशों के उद्यमी भी निवेश करने पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 से लेकर अभी तक देवबंद क्षेत्र में सात प्रोजेक्ट पास हो चुके हैं। जिनसे क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें मुकुल गिरधर की स्टील क्राॅकरी यूनिट, अंकुर गर्ग की चावल यूनिट, विजेश कंसल की एग्रीकल्चर एंप्लायज और जर्रार बेग की गंडासा उद्योग के अलावा अन्य उद्यमियों के प्रोजेक्ट उद्योग प्रस्तावित है।
कार्यक्रम में देवबंद नगर पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, उप जिलाधिकारी देवबंद अंकुर वर्मा, आई.आई.ए. चेयरमैन पंकज गुप्ता, दून वैली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, आई. आई.ए. पूर्व चेयरमैन ब्रिजेश कंसल, आई. आई.ए. पूर्व चेयरमैन जर्रार बेग, आई. आई.ए. पूर्व चेयरमैन विजय गिरधर, आई. आई.ए. पूर्व चेयरमैन अंकुर गर्ग, सचिव कुणाल गिरधर, कोषाध्यक्ष सचिन छाबडा, पुनीत बंसल, अय्यूब अंसारी, मौ0 इस्माईल, सुमित धवन, राजेश सिंघल आदि उद्यमी मुख्य रुप से उपस्थित रहे।