नोएडा । पुलिस आयुक्त की विशेष न्यायालय के आदेश पर कुख्यात गैंगस्टर मनोज आसे की ढाई करोड के फ्लैट को थाना दनकौर पुलिस ने आज दोपहर बाद कुर्क किया है। इसके खिलाफ हत्या, रंगदारी वसूलने सहित विभिन्न धाराओं में दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के विशेष न्यायालय ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुख्यात बदमाश मनोज उर्फ आसे द्वारा अपराध के रास्ते अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया है।
उन्होंने बताया कि आज मनोज की थाना बीटा-2 क्षेत्र मे ओमेक्स एनआरआई सिटी में स्थित फ्लैट जिसकी कीमत ढाई करोड़ से ज्यादा है को कुर्क किया गया है। उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस अपराध के रास्ते धन अर्जित करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। यह करवाई भी उसी का हिस्सा है।