Friday, December 27, 2024

नोएडा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 6 लाभार्थियों को मिली अपने घर की चाबी

नोएडा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रेटर नोएडा स्थित जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद डा. महेश शर्मा, विधायक दादरी तेजपाल नागर, एमएलसी नरेंद्र भाटी, एमएलसी श्रीचंद शर्मा तथा डीएम मनीष कुमार वर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 6 पात्र लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गई।

कार्यक्रम के दौरान सांसद डा. महेश शर्मा ने जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों का अपना घर होने का सपना साकार हो रहा है।

 

आज आवास योजना के तहत जिन लाभार्थियों का गृह प्रवेश हो रहा है उनको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस मौके पर विधायकों ने भी जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना करते हुए आवास योजना के लाभार्थियों को गृह प्रवेश होने पर शुभकामनाएं दी।

 

डिप्टी कलेक्टर/परियोजना अधिकारी डूडा वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर पंचायत बिलासपुर  के 130 पात्र लाभार्थी हैं। जिनके सापेक्ष 127 घर पूर्ण, नगर पालिका दादरी में 463 पात्र लाभार्थी हैं जिनके सापेक्ष 438 घर पूर्ण, नगर पंचायत दनकौर में 129 पात्र लाभार्थी है जिनके सापेक्ष 124 घर पूर्ण, नगर पंचायत जहांगीरपुर में 350 पात्र लाभार्थी है जिनके सापेक्ष 344 घर पूर्ण, नगर पंचायत जेवर में 543 पात्र लाभार्थी हैं जिनके सापेक्ष 506 घर पूर्ण तथा नगर पंचायत रबूपुरा में 342 पात्र लाभार्थी हैं जिनके सापेक्ष 326 घरों का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है।

 

इस प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में जनपद में कुल 1957 पात्र लाभार्थी हैं, जिनके सापेक्ष 1855 का घर का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आज नगर पालिका दादरी के पूनम शर्मा पत्नी हेमंत शर्मा, कुसुम देवी पत्नी कृष्णपाल, गीता देवी पत्नी विजेंद्र कुमार, राजकुमारी पत्नी राजीव कुमार, मूर्ति देवी पत्नी कालूराम तथा युसूफ पुत्र हबीब को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गई।

 

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र, डिप्टी कलेक्टर/परियोजना अधिकारी डूडा वेद प्रकाश पांडे, जिला समन्वयक आकाश शर्मा, सामुदायिक आयोजक रविंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय