Sunday, March 26, 2023

गाज़ियाबाद में सपा नेता के आवास पर ईडी का छापा, लालू यादव के समधी का है आवास

गाजियाबाद। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के समधी और सपा नेता जितेंद्र यादव के राजनगर स्थित आवास पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा मारा। टीम लगातार जितेंद्र यादव के आवास पर दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही है, हालांकि आधिकारिक रूप से अभी कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है। जितेंद्र यादव के बेटे राहुल यादव लालू यादव के दामाद है।

- Advertisement -

जितेंद्र यादव समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधान परिषद सदस्य हैं। वे लालू प्रसाद यादव के समधी है। जितेंद्र यादव लम्बे समय से राजनगर कॉलोनी में रहते हैं। शुक्रवार की सुबह ईडी की टीम ने उनके आवास पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने घर को एक तरह से सील करते हुए किसी की भी आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी। टीम यहां दस्तावेज खंगालने में लगी हुई है। समाचार लिखे जाने तक ईडी की कार्रवाई जारी थी।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने लालू प्रसाद यादव व उनकी बेटियों तथा कई करीबियों के यहां छापा मार कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

- Advertisement -

STAY CONNECTED

74,726FansLike
5,127FollowersFollow
31,191SubscribersSubscribe
- Advertisement -

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय