लखनऊ, । रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक चलती टैम्पो के ऊपर खड़े होकर नाचता हुए देखा जा रहा है। पुलिस ने इसे संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो होली के दिन का बताया जा रहा है। पीजीआई थाना क्षेत्र में चलती टैम्पो पर एक युवक नाच रहा है। उसने खुद की पहचान छिपाने के लिए मुंह पर मुखौटा पहना हुआ है।
कपड़े के नाम पर तन पर सिर्फ पैंट पहने था। इस वायरल वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी इसे संज्ञान में लेकर टैम्पो के नंबर प्लेट के आधार पर युवक की पहचान करने में जुट गई है।