Sunday, December 15, 2024

मुजफ्फरनगर में दूधली प्रधान के साथ मारपीट के मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष इस्लामुद्दीन मास्टर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र में दूधली ग्राम प्रधान के साथ हुई मारपीट के प्रकरण में नगर पंचायत अध्यक्ष इस्लामुद्दीन मास्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी रविवार सुबह दधेडू चौकी के पास पुल के समीप से की गई। मामला गंभीर धाराओं में दर्ज है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

 

मुज़फ्फरनगर में रैन बसेरे में हो रही थी अवैध वसूली, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरुप ने एनजीओ पर ठोका जुर्माना

बता दें कि घटना 2 दिसंबर की है, जब वादी मुकदमा राजीव कुमार, पुत्र रूप सिंह, निवासी दूधली, बोलेरो गाड़ी में सफर कर रहे थे। इस दौरान गाड़ी की टक्कर को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि अभियुक्त इसरार और उनके साथियों ने राजीव और गाड़ी में सवार अन्य व्यक्तियों पर जान से मारने की नीयत से हमला किया।

 

डा. सुनील तेवतिया होंगे मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को लेंगे चार्ज

इस घटना के संबंध में 3 दिसंबर को चरथावल थाने में वादी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने एफआईआर संख्या 241/2024 के तहत विभिन्न धाराओं में केस पंजीकृत किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 281, 190, 191(2), 191(3), 109, 115(2), 352, 324(4), 131, 351(3), 117(2), और 54 बीएनएस लगाई गई।

भोपा डकैती का 3 दिन में खुलासा नहीं हुआ तो भाकियू देगी बेमियादी धरना, व्यापार मंडल भी देगा साथ !

घटना के मुख्य अभियुक्त नगर पंचायत अध्यक्ष चरथावल, इस्लामुद्दीन उर्फ इस्लाम मास्टर (पुत्र तराबुद्दीन) को पुलिस ने 15 दिसंबर को सुबह 9:45 बजे गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी दधेडू चौकी से आगे पुल के पास मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

 

चरथावल थाना प्रभारी ने बताया कि इस्लामुद्दीन मास्टर पर पहले से ही कई संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज है। दूधली ग्राम प्रधान के साथ मारपीट और जान से मारने की कोशिश के इस मामले में इस्लामुद्दीन समेत अन्य कई आरोपी नामजद हैं। पुलिस अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

 

ग्राम प्रधान और उनके समर्थकों ने पुलिस से जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच को निष्पक्ष तरीके से पूरा किया जाएगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

 

दूधली ग्राम प्रधान राजीव कुमार और उनके परिवार ने इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि यह हमला योजनाबद्ध तरीके से किया गया था, जिससे उनके जीवन को खतरा है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय