Saturday, November 2, 2024

नोएडा में तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

नोएडा। शराब के ठेके पर कार्यरत सेल्समैन से हथियार के बल पर लूट करने वाले बदमाशों की शुक्रवार की रात को थाना सूरजपुर पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके दो साथियों को पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया है। इनका एक साथी फरार है। पुलिस ने इनके पास है 78 हजार रुपए नगद,एक मोटरसाइकिल, अवैध हथियार आदि बरामद किया है।
 अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस 130 मीटर रोड पर  चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने बदमाशों को रूकने का इशारा किया। अपर उपायुक्त ने बताया कि बदमाश रुकने की बजाए  पुलिस पार्टी पर जान सेमारने की नीयत से गोली चलाते हुए डेल्टा वन की तरह भागने लगे।
उन्होंने बताया कि पीछा करके पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश हीरा  छोटे पुत्र प्रमोद कुमार निवासी गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि मौके से  भागे बदमाश नितिन उर्फ मोगली पुत्र देशपाल निवासी दादरी उम्र 31 वर्ष, तथा फरमान पुत्र फिरोज निवासी लोनी जनपद गाजियाबाद उम्र 25 वर्ष को पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने लूटी हुई रकम में से 78 हजार रुपए नगद,  घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि 13 दिन पहले इन बदमाशों ने साकीपुर गांव स्थित शराब के ठेके के सेल्समैन से रेकी करके उससे 2 लाख 48 हजार 600 रुपए लूटे थे। जो रकम आज बरामद हुई है इसी लूट की रकम है। उन्होंने बताया कि नितिन और मोगली द्वारा सेल्समैन की रेकी गई थी, तथा अभियुक्त हीरा उर्फ छोटे ,फरमान व पंकज बैसला  द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पंकज बैसला  वांछित है। उसकी तलाश की जा रही है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय