मुजफ्फरनगर- नगर पालिका चुनाव से गांधी कॉलोनी में सभासद को लेकर चल रहा विवाद अब और तूल पकड़ गया है। भाजपा के सभासद ने पूर्व भाजपा सभासद से आजिज आकर अब शहर से पलायन करने तक की चेतावनी दे दी है।
मुजफ्फरनगर के बरवाला में बड़े भाई ने सगे छोटे भाई को धारदार हथियार से गर्दन काट कर मार डाला
नगर पालिका के डेढ़ साल पूर्व हुए चुनाव में भाजपा के टिकट के लिए जमकर रस्सा कसी हुई थी, जिसमें पूर्व सभासद प्रेमी छाबड़ा तीसरी बार सभासद का टिकट लेने में सफल हुए थे लेकिन उनके सामने निर्दलीय चुनाव लड़कर अमित पटपटिया चुनाव जीत गए थे।
तभी से दोनों के बीच लगातार कहासुनी का दौर चल रहा था लेकिन समाज के लोग बैठकर हर बार मामला निपटा देते थे।
मुजफ्फरनगर के बरवाला में बड़े भाई ने सगे छोटे भाई को धारदार हथियार से गर्दन काट कर मार डाला
बीती रात यह मामला इतना तूल पकड़ गया कि अब भाजपा के वर्तमान सभासद ने जिला अधिकारी से मिलकर प्रेमी छाबड़ा के खिलाफ कार्रवाई न होने पर शहर छोड़ने की चेतावनी दे दी है।
बीती रात नगर पालिका की ईओ प्रज्ञा सिंह गांधी कॉलोनी में मुख्य मार्ग पर सफाई अभियान चलवा रही थी, वहां प्रेमी छाबड़ा पहुंचे और पहले तो उनकी पूर्व सभासद पवन अरोरा के भाई संजीव अरोरा से कहा सुनी हुई, कुछ देर बाद स्थिति ऐसी बनी कि प्रेमी छाबड़ा ने दोबारा अमित पटपटिया को धमकी दे दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
देखें वीडियो
आज भाजपा सभासद अमित पटपटिया अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से मिले और उन्हें शिकायत की कि प्रेमी छाबड़ा ने सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की है।
अमित पटपटिया ने कहा है कि अब उन्हें प्रेमी छाबड़ा और उनके परिवार से इतना खतरा उत्पन्न हो गया है कि यदि उन्हें न्याय ना मिला और सुरक्षा न मिली तो वह अपने परिवार के साथ शहर से पलायन कर जाएंगे।
भाजपा के दो गुटों के नेताओं के बीच बढ़ गई इस तनातनी पर अब सबकी नजर लगी हुई है कि आखिर आगे क्या होगा । अमित पटपटिया के मुताबिक जिलाधिकारी ने उन्हें इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।