मुजफ्फरनगर। जनपद में एक सनसनीखेज वारदात में बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई को धारदार हथियार से गर्दन काट कर मार डाला। देर रात में हुई घटना से गांव में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। घटना के बाद हत्यारोपी भाई मौके से भागने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। इस दुखदाई घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव बरवाला निवासी मदनपाल के तीन पुत्र हैं, जिसमें सबसे बड़ा प्रेमपाल अविवाहित हैं और पुरकाजी क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं, जबकि उससे छोटा कृष्णपाल गांव में खेती करता है और सबसे छोटा योगेंद्र सिंह यूपी पुलिस में तैनात है। बताया जा रहा है कि आज देर रात में प्रेमपाल शराब पीकर घर पहुंचा और अपने छोटे भाई कृष्ण पाल से किसी बात को लेकर बहसबाजी करने लगा। दोनों में बहसबाजी के बाद मारपीट होने लगी। इसी बीच बड़े भाई प्रेमपाल ने वहां रखा दांव उठाकर कृष्ण पाल की गर्दन पर मार दिया।
देश का किसान 26 जनवरी को देशभर में करेगा ट्रैक्टर परेड- चौधरी राकेश टिकैत
दांव का वार इतना तेज था कि कृष्णपाल की गर्दन कट गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दांव के वार से लहूलुहान होकर जैसे ही कृष्ण पाल नीचे गिरा, तो वहां चीख-पुकार मच गई। इसी अफरातफरी के बीच प्रेमपाल मौके से भाग गया। परिवार वाले जब तक कृष्ण पाल को अस्पताल ले जाने की तैयारी करते, तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। हत्यारोपी प्रेमपाल की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।