गाजियाबाद। प्रेमी युगल की एक साल की कहानी का अंत दोनों की मौत से हुआ। प्रेमी युगल शादी करना चाहता था लेकिन दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। लिहाजा दोनों ने अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला किया और मुरादनगर के पास हिसाली रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी।
प्रेमी युगल एक दूसरे का हाथ पकड़कर तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूदे और कट गए। मोदीनगर के सीकरी खुर्द गांव के निवासी सागर और विशाखा एक साल से एक दूसरे से प्यार करते थे। दोनों शादी करना चाहते थे। गांव के लोग और परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे।
सागर के परिवार के लोग उसकी शादी कहीं और करना चाहते थे। शादी की बात भी चल रही थी। गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि शादी की तैयारी का पता चलने पर सागर और विशाखा चार दिन पहले लापता हो गए थे। सूचना मिली कि दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े हैं।
घटना के दौरान ट्रैक के पास मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि दोनों सुबह से आसपास ही टहल रहे थे। ट्रेन आने से पहले तक 100 मीटर दूर पार्क में बैठे रहे थे। इसके बाद ट्रेन को आता देख उसके नजदीक गए। दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा और ट्रेन के आगे कूद गए।