सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना कुतुबशेर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करने के आरोप में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी थाना जनकपुरी के मोहल्ला खानआलमपुरा का रहने वाला है।
वादी मोहम्मद आसिफ ने 20 अगस्त 2024 को थाना कुतुबशेर में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया था कि आरोपियों ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और आईडी बनवाकर उनकी जमीन और संपत्ति को धोखाधड़ी से अपने नाम कर ली है।
इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने खान आलमपुरा में मंदिर वाली गली से आरोपी शाह आलम को गिरफ्तार किया है।