Thursday, February 27, 2025

सुभारती विश्वविद्यालय के महारोजगार मेले में पहले दिन 1572 छात्र छात्राओं ने दिए इंटरव्यू

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में दो दिवसीय महारोजगार मेले का आयोजन हुआ। महारोजगार मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ.विजय कुमार सिंह एवं सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल, निदेशक प्लेसमेंट अमित कुमार वर्मा, सहायक निदेशक रोजगार शशिभूषण उपाध्याय, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ.मनोज कपिल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

मुज़फ्फरनगर में बीजेपी सभासद ने पालिका के खिलाफ खोला मोर्चा, बोली मीनाक्षी स्वरुप- जल्द होंगी समस्याएं दूर !

 

 

 

महारोजगार मेले में सुभारती विश्वविद्यालय के अलावा मेरठ सहित आस पास के क्षेत्र के दूसरे कॉलेज, विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी इंटरव्यू देकर अपनी किस्मत आजमाई। सभी विद्यार्थी देश विदेश की बड़ी बड़ी कम्पनियों में इंटरव्यू देकर खुश नजर आए। प्रथम दिन 1572 छात्र छात्राओं ने इंटरव्यू दिए है। दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में पंजीकृत छात्र छात्राएं इंटरव्यू देंगे। इंटरव्यू में सफल छात्र छात्राओं के नाम की घोषणा 28 फरवरी को की जाएगी। इसके बाद सफल छात्र छात्राओं को ऑफर लेटर प्रदान किये जाएंगे।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि जीविका चलाने के लिए रोजगार का होना अति आवश्यक है। प्रदेश सरकार लोगो को रोजी रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रमुखता से कार्य कर रही है। रोजगार प्राप्त करने में शिक्षा के साथ कौशल का होना भी महत्वपूर्ण है। महारोजगार मेले से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को अपनी दक्षता से देशहित में कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने सभी कंपनी के एचआर से आग्रह करते हुए कहा कि महंगाई को देखते हुए विद्यार्थियों को अच्छा पैकेज प्रदान करें। जिलाधिकारी ने सुभारती विश्वविद्यालय प्रबंधन को महारोजगार मेले के सफल आयोजन पर बधाई देते हुए सम्मिलित विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी।

मुज़फ्फरनगर में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, बढ़ा तनाव, भाकियू ने मामला सुलझाने की शुरू की पहल

 

 

 

 

सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के थपलियाल ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी कम्पनी के एचआर का सुभारती विश्वविद्यालय में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि महारोजगार मेले के माध्यम से विद्यार्थियों की योग्यता को सम्मान मिलेगा और सभी विद्यार्थी रोज़गार से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ मिलकर काम करने से रोजगार के अवसर पैदा होंगे। सरकारी एवं प्राइवेट क्षेत्र दोनों मिलकर काम कर रहे है, यह रोजगार हेतु बहुत अच्छी शुरुआत हैं। मेरठ सहित आस पास के क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने हेतु इस प्रकार के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।
उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय के बारे में जिलाधिकारी को बताया कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों में कौशल विकास के गुण स्थापित कर रहा है।  बड़े स्तर पर इस प्रकार के कोर्स संचालित किये जा रहे है, जिनमें तुरन्त रोज़गार मिल सकें। उन्होंने महारोजगार मेला आयोजन हेतु जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। ट्रेनिंग प्लेसमेंट एवं इंडस्ट्री इंटरफेस डिपार्टमेंट के डायरेक्टर अमित कुमार वर्मा ने बताया कि दो दिवसीय महारोजगार मेले में देश विदेश की विभिन्न कम्पनियों ने बड़ी संख्या में आए विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया है।
प्रथम दिन लगभग 1572 छात्र छात्राओं ने इंटरव्यू दिए है। दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में पंजीकृत छात्र छात्राएं इंटरव्यू देंगे। इंटरव्यू में सफल छात्र छात्राओं के नाम की घोषणा 28 फरवरी को की जाएगी। इसके बाद सफल छात्र छात्राओं को ऑफर लेटर प्रदान किये जाएंगे।

मुज़फ्फरनगर में बदमाशों ने ग्रामीण से 5 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा, बेरहमी से पिटाई भी की

 

 

महारोजगार मेले में एसबीआई लाइफ, बजाज मोटर्स लिमिटेड, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, मैकडॉनल्ड्स, अपोलो हॉस्पिटल, टाटा 1 एमजी, इमेज इन्फो सिस्टम, हिरेज़ी एचआर इन्फोसोल्यूशन, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एन्को इंजीनियर्स कंबाइन प्राइवेट लिमिटेड, एसकेएच ग्रुप, डॉ. रेड्डीज फाउंडेशन, ऑटो इग्निशन लिमिटेड, मल्टी मैक्स इंजीनियरिंग वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड, आईजीटी सॉल्यूशंस आदि सहित देश विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियां विद्यार्थियों का चयन करने सुभारती विश्वविद्यालय पहुंची है।
सहायक निदेशक रोजगार शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं सुभारती विश्वविद्यालय के द्वारा संयुक्त रूप से 29 वें वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। मेले में लगभग 100 से अधिक देश विदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियां विद्यार्थियों के चयन हेतु पहुंची है। महारोजगार मेला विद्यार्थियों को अपनी दक्षता दिखाकर नौकरी प्रदान करने का स्वर्णिम अवसर प्रदान कर रहा है। इस अवसर डॉ. मनोज कपिल, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. पिंटू मिश्रा सहित महारोजगार मेला आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय