नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में तैनात एक हेड कांस्टेबल द्वारा अनुशासनहीनता करने का मामला संज्ञान में आया है। यह हेड कांस्टेबल यहां तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ उनके सहायक के रूप में कार्य कर रहा है। इसने दो-दो थाना प्रभारी के सामने शराब के नशे में जमकर बदसलूकी की। हेड कांस्टेबल की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार दो थाना प्रभारियों की मौजूदगी में हेड कांस्टेबल द्वारा शराब के नशे में तेज आवाज में संगीत बजाकर अव्यवस्था फैलाने का मामला सामने आया है। जिस हेड कांस्टेबल पर आरोप लगा वह पूर्व में फेस-वन थाने में तैनात रहा है।
इसकी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें फेस-वन थाना प्रभारी एक पुलिसकर्मी को नशे में होने की बात कर रहे हैं। उनके द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि हेड कांस्टेबल ने दो थाना प्रभारियों के वाहन के बीच में अपनी गाड़ी लगाई और तेज आवाज में संगीत बजाया।
डोनाल्ड ट्रम्प ने 47वें राष्ट्रपति पद की ली शपथ, बोले-अमेरिका के इतिहास का स्वर्णिम युग शुरू
थाना प्रभारी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ एस्कॉर्ट में चलने हेड कांस्टेबल के शराब के नशे में धुत होने और मेडिकल कराने की भी बात लगातार कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहे एक अन्य थाने के प्रभारी भी पुलिसकर्मी को अनुशासन में रहने की बात कह रहे हैं पर पुलिसकर्मी उनकी बातों को दरकिनार कर बहसबाजी करता नजर आ रहा है। आरोपी पुलिसकर्मी का कहना है कि उसे नौकरी की कोई चिंता नहीं है।
वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी का नाम उपेंद्र यादव बताया जा रहा है। वीडियो में वह यह भी कह रहा है कि उसकी नौकरी भी चली जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मामले को लेकर डीसीपी रामबदन सिंह का कहना है कि वीडियो में प्रथम दृष्टया दिख रहा है कि हेड कांस्टेबल द्वारा अनुशासन का पालन नहीं किया गया है। पूरे मामले की जांच एसीपी द्वितीय शैव्या गोयल को दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिसकर्मी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं हेड कांस्टेबल ने पूरे घटनाक्रम को लेकर अपनी भड़ास एक व्हाट्सऐप ग्रुप पर निकाली है। इसमें उसने थाना प्रभारी पर ही बदसलूकी का आरोप लगाया है। वहीं नोएडा पुलिस के दबंग सिपाही की वायरल हुई वीडियो पर वरिष्ठ अधिकारी क्या कार्रवाई करते है, अब यह देखने वाली बात है।