गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद पुलिस टीम ने एक हत्या के मामले में वांछित चल रहे मृतक के मामा और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। मामा ने अपने साथी के साथ मिलकर चचेरे भांजे की सर्जिकल ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी थी और शव को कानावानी पुलिया के पास नहर में फेंक दिया था।
मृतक के घर वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल 1 सर्जिकल ब्लेड, 2 मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना साहिबाबाद पर राकेश कुमार ने 2 दिसंबर को अपने बेटे नितिन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस मामले में 6 दिसंबर को एक अज्ञात शव थाना इन्द्रापुरम क्षेत्र में बरामद हुआ। शव की शिनाख्त नितिन के परिजनों ने की थी। पुलिस ने 8 दिसंबर को घटना का सफल अनावरण करते हुए शिव कुमार और भानू प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त शिवकुमार ने बताया है कि वह नितिन का चचेरा मामा है और उसकी मोबाइल की दुकान नरेन्द्र मोहन हॉस्पिटल के पास है। दुकान पर मेरे साथ भानू प्रताप सिंह भी रिपेयरिंग का काम करता है और मेरे घर पर ही रहता है। पहले मृतक नितिन की भी फोन की दुकान थी, जो उसने बंद कर दी थी। उस दुकान का काउंटर व अन्य सामान अपने मामा को बेच दिया था। जिसमें नितिन के कुछ रूपये मेरे पर उधार चल रहे थे।
29 नवंबर को शाम के समय नितिन अपने मामा के पास रूपये लेने आया था। जिसके बाद नितिन के साथ उसके मामा और उसके सहयोगी ने शराब पी। नशे में नितिन अपने मामा से उसकी भांजी से शादी करने को बात करने लगा और उसके बारे में अशोभनीय बातें करने लगा। जिसके बाद मामा शिवकुमार और सहयोगी भानु ने मिलकर सर्जिकल ब्लेड से नितिन का गला काटकर हत्या कर दी थी। उसके बाद मृतक नितिन के शव को इंदिरापुरम कनावनी नहर की पुलिया के पास नहर में डाल आए।
शव को ठिकाने लगाने के बाद मामा अपनी रिश्तेदारी में अलीगढ़ चला गया था और 1 दिसंबर को वापस आकर अपनी दुकान रूटीन में खोलने लगा था।