मेरठ। जिले के सरधना में ज्वालागढ़ का किसान ऑनलाइन माध्यम से भैस खरीद के चक्कर में ठगी का शिकार हो गया।
बताया जाता है कि किसान आनलाइन सस्ते दामों में भैंस खरीद के लालच में आकर ठगी का शिकार हुआ।
थाना क्षेत्र के गांव ज्वालागढ़ निवासी किसान राजेश पुत्र सुरजा सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह यू ट्यूब प्लेटफार्म पर वीडियो के माध्यम से भैंसों की जानकारी कर रहा था। भैंस खरीदने के बारे में वीडियो में दिए गए मोबाइल नंबर पर किसान ने संपर्क किया।
उक्त खुद को डेयरी संचालक बताया और दुधारू पशु की खासियत बताते हुए किसान को झांसे में ले लिया। किसान ने उसके खाते में लाख 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया, लेकिन उसने भैंस नहीं दी।