शामली। सभासदां व विधायक प्रतिनिधि द्वारा नगर पालिका में किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद नायाब तहसीलदार ने पहुंचकर शिकायतों की जांच की। उन्होंने सभी शिकायतों को आगामी 14 दिसंबर तक लिखित में जवाब देने के निर्देश दिये है।
गत 18 नवंबर को विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार, सभासद वार्ड-23 निशिकांत संगल, सभासद वार्ड-16 अनिल उपाध्याय ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र में बताया था कि नगर पालिका शामली द्वारा 630 नग स्ट्रीट लाईट, 45 वाट व 60 वाट खरीद दर्शाया गया है। जबकि 400 नग, 45 वाट के 5829.20 पैसे के प्रति नग के हिसाब से खरीदे गए है, जबकि बाजार की कीमत 999 है और 230 नग 60 वाट के 6855.80 प्रति नग के हिसाब से खरीदे गए दर्शाया है।
जबकि बाजार की कीमत 1750 रूपये प्रति नग है। जो कुल 630 नग स्ट्रीट लाईट नगर पालिका में खरीदी हुई दर्शा रहे है। उक्त शिकायत की जांच करने पहुंच नायाब तहसीलदार प्रशांत अवस्थी ने जांच पडताल की।
उन्होने आगामी 14 दिसंबर तक लिखित में जवाब देने के निर्देश दिये हैं इस दौरान ईओ रामेन्द्र सिंह से भी जानकारी ली गई। वही शिकायतकर्ता सभासद भी मौजूद रहे।