Wednesday, June 12, 2024

मेरठ में चलते ट्रक से चोरों ने लाखों का सामान उड़ाया, अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज

मेरठ। सरधना में चौधरी चरण सिंह गंगनहर कावड़ मार्ग पर चोरों ने चलते ट्रक से लाखों का सामान उड़ा दिया। ट्रक का रस्सा कटा देख ट्रक ड्राइवर ने माल चेक किया तो ट्रक से माल चोरी का पता चला। बताया गया कि चोरों ने ट्रक की तिरपाल काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

पीड़ित ड्राइवर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ट्रक ड्राइवर अरुण पुत्र भूषण सिंह ने बताया कि वह दिल्ली से ट्रक में जूते, कपड़ा व जीरा लेकर मुजफ्फरनगर की तरफ जा रहा था। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने चलती गाड़ी में ऊपर चढ़कर तिरपाल काटकर लाखों का सामान चुरा लिया। दौराला पुल पर जब पुलिस ने उसके ट्रक को रुकवाया तो पीड़ित ने ट्रक का रस्सा कटा देख चेक किया। इस दौरान घटना के बारे में पता चला।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इसके बाद मामले की जानकारी ट्रक ड्राइवर ने ट्रक मालिक को दी। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
58,054SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय