Tuesday, January 21, 2025

मोदी ने ट्रम्प को राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर दी बधाई, साथ मिलकर काम करने की जताई उत्सुकता

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और कहा कि मैं (नरेन्द्र मोदी) एक बार फिर दोनों देशों के लाभ के लिए और दुनिया के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।

मुज़फ्फरनगर की गांधी कॉलोनी में सभासद पटपटिया को पूर्व सभासद प्रेमी छाबड़ा ने दी धमकी, सफाई कराने पर हुआ हंगामा

श्री मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई। मैं एक बार फिर हमारे दोनों देशों के लाभ के लिए और दुनिया के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं। आपके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।”

अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नवंबर में हुए चुनावों में ऐतिहासिक वापसी के बाद सोमवार को 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

मुजफ्फरनगर में रालोद नेता ने सीमेंट व्यापारी को पीटा, पहले भी छीन ली थी कार, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई

श्री ट्रम्प ने आज दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह में कई पूर्व राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के जज, श्री ट्रम्प का पूरा कैबिनेट, उनके परिवार के सभी सदस्यों के साथ-साथ तमाम देशों के शीर्ष प्रमुख और कई टेक कंपनियों के दिग्गज भी मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर की मुस्लिम बस्ती ‘लद्दावाला’ में शिव मंदिर का जीर्णोद्धार, 35 साल बाद खुला मंदिर

इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के रूप में विदेश मंत्री एस. जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे।

इससे पहले निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन और जिल बाइडन ने चाय के लिए व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और मेलानिया ट्रम्प का स्वागत किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!