सहारनपुर (बेहट)। बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव कबीरपुर निवासी 24 वर्षीय युवक राहुल पुत्र रामपाल का शव खुर्रमपुर गांव के पास गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। युवक बीते तीन-चार दिनों से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली बेहट में दर्ज कराई थी।
जानकारी के अनुसार, राहुल आखिरी बार खुर्रमपुर की ओर जाते हुए देखा गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने कई जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार को खुर्रमपुर गांव के कुछ ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में एक शव पड़ा होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान राहुल के रूप में की गई।
मुज़फ्फरनगर में एसडी कॉलेज में छात्रा को पीटा था , पुलिस ने कर दिया इलाज, बदल गए स्वर !
पुलिस के अनुसार, मृतक अविवाहित था और दो भाइयों में सबसे छोटा था। वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतक के पिता का पहले ही निधन हो चुका है।
पुलिस ने बताया कि राहुल के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था, लेकिन रिपोर्ट में भी मृत्यु का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। फिलहाल विसरा सुरक्षित रखकर जांच के लिए भेजा गया है, जिससे मौत की असली वजह का पता लगाया जा सके।
पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।