Wednesday, April 23, 2025

पनौती और जेबकतरे वाले बयान पर भाजपा ने की मुख्य चुनाव आयोग से कांग्रेस की शिकायत

नई दिल्ली। राजस्थान में विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पनौती और जेबकतरा कहने वाले कांग्रेस नेताओं के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है। बुधवार को भाजपा महासचिव राधा मोहन अग्रवाल और ओम पाठक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।

ज्ञापन में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी ने द्वेषपूर्ण एजेंडे से प्रभावित करने का प्रयास किया है, जो एक गंभीर अपराध होने के साथ लोकतांत्रिक सिद्धांतों के मूल पर प्रहार करता है। यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों को खतरे में डालता है। इस तरह के बयान से समाज के भीतर ध्रुवीकरण और अस्थिरता पैदा हो सकती है, लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास कम हो जाता है। जनता को धोखा देने और चुनावों में हेरफेर करने के ऐसे प्रयासों की गहन जांच की जानी चाहिए और जिम्मेदार लोगों को लोकतांत्रिक प्रणाली की अखंडता की रक्षा के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। ज्ञापन में आयोग से मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के खिलाफ उनके लगातार निराधार और अपमानजनक आचरण के लिए उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय